सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिला सक्ती में खनिज रेत के अवैध उत्खनन् एवं परिवहन पर 17 अक्टूबर 2024 को महानदी निकट स्थित ग्राम करही, डोटमा एवं मिरौनी क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन में संलिप्त 07 ट्रेक्टरों पर कार्यवाही कर खनिज मय वाहन को थाना हसौद के सुरक्षार्थ में रखा गया है।
डभरा क्षेत्र से कुल 06 वाहन में से 04 वाहन (01 हाईवा, 03 ट्रेक्टर गिट्टी) एवं 02 वाहन रेत को कार्रवाई कर थाना डभरा के सुरक्षार्थ में रखा गया है, कुल 13 वाहनों पर खनिज के अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर थाना के सुरक्षार्थ में रखा गया है। सभी वाहनों पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 के तहत् कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशानुसार सतत् कार्यवाही सभी क्षेत्रों में की जा रही है।