सक्ती। जिला आबकारी विभाग ने कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के दिशा निर्देशन व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन मालखरौदा वृत्त के ग्राम सपिया में दबिश देकर अवैध शराब विक्रेताओं को दबोचकर उनसे 24 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
सक्ती जिले में अवैध शराब, नशे के कारोबार और जुआरियों व सटोरियों पर अंकुश लगाने युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री तोपनो के दिशा निर्देश पर प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में ग्राम सपिया में विभाग की टीम ने दबिश दी, जहां से कार्तिक राम जोशी पिता जगसाय उम्र 58 वर्ष की बाड़ी से 16 ली महुआ शराब बरामद किया गया। इसी तरह इसी ग्राम में ही रामप्रसाद जोशी पिता जगसाय उम्र 45 वर्ष के रहवासी मकान की विधिवत तलाशी में मकान के कमरे से 05 ली वाली दो पीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन में भरी 08 ली महुआ शराब बरामद किया गया। दोनों को 34(2) आब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया ।
उक्त कार्यवाही में स. जि. आ. अ. आशीष उप्पल, वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, आब. आर रघुनाथ पैकरा, संजीव भगत, आबकारी स्टाफ परसराम कहरा, भारती यादव व वाहन चालक कमलेश यादव का विशेष योगदान रहा।