Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा : सायबर सेल सक्ती द्वारा एकलव्य स्कूल पलाड़ीकला...

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा : सायबर सेल सक्ती द्वारा एकलव्य स्कूल पलाड़ीकला में चलाया गया जागरूकता अभियान

  • एकलव्य स्कूल पलाड़ीकलां के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

  • सक्ती पुलिस द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत लगातार चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

सक्ती. सक्ती पुलिस,सायबर सेल द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत एकलव्य स्कूल पलाड़ीकलां के स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मनीष कुंवर ने बताया कि साइबर अपराधों से बचने का सबसे सशक्त उपाय सायबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता ही है, जो एक जागरूक नागरिक को कभी भी साइबर अपराधियों के जाल में नहीं फंसा पायेगा।

उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि वे सक्ती पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा और सायबर जागरूकता अभियान ” खाकी किड्स” से जुड़ें और मैसेज को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से जागरूकता संदेशों को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि समाज के हर व्यक्ति तक साइबर सुरक्षा का संदेश पहुंच सके।

कार्यक्रम में एकलव्य स्कूल पलाड़ीकलां के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में समझाया और बताया कि कैसे अनजान कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी या बैंकिंग विवरण साझा करने से बचना चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी बरतने की भी सलाह दी।

उक्त कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राएं ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। उक्त जागरूकता अभियान कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर एवं साइबर टीम सहित स्कूल के शिक्षकगण एव छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments