छत्तीसगढ़क्राइम

मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में एसबीआई की फर्जी ब्रांच संचालित किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा : बैंक मैनेजर फरार, कर्मचारियों से हुई पूछताछ

सक्ती। सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छपोरा में एसबीआई बैंक की फर्जी शाखा संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने गांव में पहुंचकर छापा मारा, लेकिन तब तक बैंक मैनेजर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने ब्रांच के कर्मचारियों से पूछताछ कर वहां मौजूद रिकार्ड्स भी खंगाले।

मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम छपोरा के वैभवी काम्प्लेक्स में एसबीआई की ब्रांच का संचालन हो रहा था। ग्रामीणों ने इसे फर्जी करार देते हुए मालखरौदा थाने में इसकी शिकायत की, जिसके बाद थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान कथित बैंक मैनेजर फरार हो गया, लेकिन वहां मौजूद ब्रांच के पांच कर्मचारी पुलिस की चपेट में आ गए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती किया गया है, उन्होंने इसकी ट्रेनिंग भी पूरी की है, जिसके बाद उनकी नियुक्ति हुई है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में ले लिया है। पुलिस ने कर्मचारियों से ब्रांच संचालन की प्रारंभिक तिथि के अलावा कुल खातेदारों की संख्या और अन्य विवरणों के संबंध में लंबी पूछताछ की है। ब्रांच के फर्जी होने का सच क्या है? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल सभी कंप्यूटरों एवं वहां रखे दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है, वहीं थाने में भी ब्रांच के फर्जी होने को लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने की खबर मिली है।

Related Articles