छत्तीसगढ़क्राइम

10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल

बाराद्वार/सक्ती। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी दिशा निर्देश के परिपालन में बाराद्वार पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर अंकुश लगाने अभियान चलाते हुए 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बाराद्वार थानान्तर्गत हरिजन मोहल्ला, मुक्तराजा में प्रकाश मोगरे पिता छत मोगरे उम्र 22 साल लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार संचालित कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने 21 सितम्बर को तत्काल चिन्हांकित स्थल पर पहुंचकर आरोपी प्रकाश मोगरे को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ धर दबोचा।

आरोपी से अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश खलखो, सउनी नजीर हुसैन, प्रधान आर.अरुण कौशिक घनश्याम पाण्डेय, योगेश कुमार राठौर विरेन्द्र सिदार, मधुलाल सिदार दिलसाय सोनवानी, नंदगोपाल दिवाकर, गौतम तेन्दुलकर कंचन सिदार का विशेष गदान रहा ।

Related Articles