छत्तीसगढ़क्राइम

6 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, 52 परी सहित नगदी रकम जब्त

डभरा। एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के दिशा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अंजली गुप्ता के मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा सहित विभिन्न अपराधों पर अंकुश लगाए जिले में अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में डभरा थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 6 जुआरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध छग जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

गौरतलब रहे कि पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा पुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पुचे) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर/उभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी के द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। 21 सितम्बर को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान आवास प्लाट डभरा आम जगह चबूतरा के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखाई देने पर पुलिस ने तत्काल गौतम निषाद, साकिन खुरघट्टी, रामनारायण चन्द्रा साकिन डभरा, थलेश कुमार चौहान, भूषण मरार, बुधराम निषाद साकिन आवास प्लाट डभरा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जुए के फड एवं आरोपियों से 3670 जप्त कर कब्जा उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 336/2024 धारा 3(2) छ.ग जुआ अधि. 2022 कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में प्र आर मिथुन सुलतान आर. मानसिंह कुरै, धनेश्वर दिवाकर मिरीश साहू, भुनेश्वर गर्ग, उतार सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles