
-
यातायात मार्गदर्शिका तैयार करने वाले विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
-
एसपी सुश्री शर्मा के निर्देश पर ब्लैक स्पॉट्स को किया गया चिन्हांकित, जिले में बनाए गए 500 यातायात मित्र
सक्ती। जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने अपनी पदस्थापना के साथ ही जिले में यातायात सृदृढ़ीकरण की दिशा में जो ठोस प्रयास किए, उसके नतीजे अब सामने आने लगे हैं। बीते दिनों उन्होंने जिले में जहां ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर लोगों को इससे अवगत कराया, वहीं यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और दुर्घटनाओं में त्वरित मदद के लिए लगभग 500 यातायात मित्र भी बनाए गए। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा यातायात मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया, साथ ही इसे तैयार करने वाले विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
विदित रहे कि सक्ती जिला नेशनल हाईवे क्रमांक 49 मे स्थित है। जिले में पावर प्लांट होने एवं सीमा पर रायगढ़ औद्योगिक जिला होने के कारण यातायात का दबाव अधिक रहता हैं, जिससे आये दिन वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। दुर्घटनाओं मे होने वाली जनक्षति को लेकर सक्ती पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने सर्वप्रथम यातायात शाखा को सुदृढ़ बनाया एवं जिले मे स्थित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर आम जनता को इससे अवगत करवाया तथा यातायात पुलिस सक्ति ने दुर्घटना में त्वरित मदद उपलब्ध हो सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन मे जिले के चारो दिशाओ मे 500 यातायात मित्र बनवाये जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं मार्गदर्शन में आम जनता, छात्र-छात्राओं एवं युवा वर्ग मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आज एक यातायात मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया। निरीक्षक वाय. एन. शर्मा (प्रभारी स्टेनो)द्वारा तैयार यातायात मार्गदर्शिका को तैयार करने मे सराहनीय योगदान देने हेतु आरक्षक किशन बरेठ, महेंद्र राठौर, महिला आरक्षक रूपा लहरे एवं आफसा परवीन को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।