सक्ती. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. यह आयोजन भारत सरकार के द्वारा किए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया.
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनुनय कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर योगेश साहू ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को बढ़ाना एवं अपने राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान पैदा करना था. इस . आयोजन में लगभग 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
तिरंगा झंडा फ्लेक्सी और बैनर के साथ-साथ नारे लगाकर तिरंगे की जय जयकार किया गया. साथ ही “झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा” के गीत से पूरा नगर झूम उठा. रैली भ्रमण के दौरान अनेक नागरिकों के द्वारा अत्यधिक उत्सुकता देखी गई एवं चॉकलेट आदि बांटे गए .सभी मुख्य मार्गो से गुजरते हुए तिरंगा लहराया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निखिल साहू, चंद्र प्रकाश नामदेव, मयंक साहू, अजय सर, आलोक सर,शैलेंद्र सर, जैनेंद्र सक्सेना, किरण श्रीवास,ममता देवांगन मंजू साहू सुष्मिता उमा पटेल करिश्मा परिहार सुमन देवांगन रुक्मणी मैंम कमलेश्वरी देवांगन हेमा देवांगन भारती पटेल राखी साहू सहित सभी स्टाफ का भरपूर योगदान रहा.