सक्ती। सावन के पवित्र मास में जहां हर सोमवार भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ रही है, वहीं झूलकदम, सक्ती का प्राचीन शिव मंदिर जो शनि मंदिर के सामने स्थित हेै, यहां हर मनोकामनाएं पूरी होने के साथ ही इस मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा से लेकर शिवलिंग का एक दिन नही दो दिन नही बल्कि पूरे सावन माह में हर दिन तरह तरह के सुगंधित फूलों से श्रृंगार किया जाता है।
इस संबंध में खुशबू देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने सहयोगी रानी देवांगन के साथ श्रद्धापूर्वक शिवलिंग का श्रृंगार करती हैं। श्रृंगार करने में घंटों लग जाते हैं। उनका मानना है कि इस बार भी सावन के पवित्र मास में महादेव अलग-अलग रूप में भक्तों को दर्शन दें इसलिए वे अलग-अलग थीम पर शिवलिंग का श्रृंगार कर रही हैं। यहां हर सोमवार को फूलों के साथ खास साज सजावट की जाती है, जिसकी नगर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में फोटो वायरल हो रही है।