छत्तीसगढ़क्राइम

सक्ती निवासी पेट्रोल पंप व्यवसायी पर लाठी डंडे से हमला कर लाखों रुपये की लूट, आरोपी फरार, गंभीरावस्था में व्यवसायी का कोरबा हॉस्पिटल में चल रहा उपचार, सक्ती अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने की कड़ी शब्दों में निंदा

सक्ती। रामपुर के एक पेट्रोल पंप के मालिक और व्यवसायी से लाखों की सनसनीखेज लूट का मामला प्रकाश में आया है। लुटेरों ने शाम 5 बजे अंधरीकोना के पास पेट्रोल पंप व्यवसायी पर हमला कर उससे लाखों रूपये नगदी की लूटपाट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार सक्ती निवासी संतोष गोयल द्वारा कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप का संचालन किया जाता है। सोमवार की शाम वे रामपुर से सक्ती के लिए रवाना हुए। इसी दौरान अंधरीकोना के पास शाम लगभग 5 बजे अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और संतोष गोयल पर लाठी डंडे से हमला शुरू कर दिया। इससे पहले कि श्री गोयल कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उनके पास मौजूद लाखों रुपये नगदी की लूटपाट कर ली और जंगल की ओर फरार हो गये।

गंभीर अवस्था में व्यवसायी संतोष गोयल को कोरबा हॉस्पिटल में उपचार हेतु दाखिल कराया गया है, वहीं करतला पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। उक्त घटना की अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियो ंको जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की है।

Related Articles