पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प : अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सक्ती. वर्तमान समय में भीषण गर्मी एवम् बढ़ते तापमान के प्रकोप से बचने एवं पर्यावरण संतुलन हेतुक वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प है यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने ग्राम टेमर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गायत्री परिवार, सक्ती के सदस्यों के द्वारा बृहद पौधारोपण के अवसर पर कहते हुए आग्रह किया कि हम सब पर्यावरण संतुलन हेतु अधिक से अधिक पौधे लगा कर उनका संरक्षण करें क्योंकि वृक्ष है तो जल है और जल है तो जीवन है।
गायत्री परिवार के लोगों ने आज गायत्री शक्तिपीठ, सक्ती के व्यवस्थापक राजकुमार पटेल एवं आचार्य भगत साहू के सान्निध्य में नारी शक्तियों एवं युवाओं ने पौधारोपण के साथ ही पौधों के संरक्षण के मद्दे नजर हायर सेकेंडरी स्कूल टेमर, परिसर में वृहद वृक्षारोपण किया जिसमें गायत्री परिवार ने पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए आम,जामुन, कटहल आदि फलदार वृक्षों के साथ ही पीपल, बरगद, नाम जैसे देवीय व औषधीय पौधों का भी रोपण किया। इन पलों में गायत्री शक्तिपीठ की परिव्राजक, प्रेमचंद श्रीवास्तव, रीता राजकुमार पटेल, महेश साहू, अरविंद आदि के साथ नरिशक्तियों एवम युवाओं की सक्रिय सहभागिता रही।
उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक पटेल ने कहा कि गायत्री परिवार सक्ती हमेशा धार्मिक अनुष्ठान के साथ सामाजिक सरोकारों के तहत हर साल पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से वृक्षारोपण के कार्य को प्रमुखता से अंजाम देता रहा है इसी तारतम्य में पौधारोपण के साथ ही उसके संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए टेमर स्कूल परिसर में आज गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा बेहद वृक्षारोपण कार्य किया जिसमें विद्यालय परिवार का सहयोग रहा।