New Delhi. Zomato, Swiggy जैसे कितने ही ऐप्स लगभग हर मोबाइल फोन में नजर आते हैं। इसकी वजह भी है कि इसकी मदद से एक क्लिक पर पसंदीदा रेस्त्रां का भोजन सीधे घर की प्लेट में पहुंच रहा है। अब इस प्रक्रिया को पूरी करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं डिलीवरी बॉय, जो रेस्त्रां से भोजन को आपके घर पर लेकर आते हैं। बड़ा सवाल है कि आखिर दिन भर शहर के चक्कर काटने वाले ये डिलीवरी बॉय आखिर कितना कमा लेते हैं?
कुछ दिनों पहले ही Full Disclosure नाम के एक YouTube चैनल ने ऐसे ही कुछ डिलीवरी बॉयज से बातचीत की थी। बातों-बातों में जब मुद्दा सैलरी या कमाई का उठा, तो आसपास खड़े लोग तक चकरा गए। जब सवाल पूछा गया कि कितना कमा लेते हैं, तो जवाब आया, ‘एक दिन में 1500-2000 आराम से हो जाएगा। फिर हफ्ते में 10 हजार- 12 हजार पक्का हो जाएगा। महीने में 40 से 50 हजार पक्का है।’
इतना ही नहीं उन्होंने फोन पर कमाई के सबूत भी दिए। एक अन्य डिलीवरी बॉय ने बताया कि इसके अलावा टिप्स से करीब 5 हजार और बारिश के समय डिलीवरी करने पर थोड़ी ज्यादा कमाई हो जाती है। खास बात है कि कई प्लेटफॉर्म्स पर पहले से ही राशि तय होती है। हालांकि, अगर ज्यादा दूरी पर डिलीवरी होती है, तो प्लेटफॉर्म कई बार ज्यादा फीस भी वसूलते हैं।
इंटरव्यू देखते ही इंटरनेट पर जनता के बीच कमाई को लेकर बहस शुरू हो गई है। एक शख्स का कहना है, ‘नहीं पता था कि डिलीवरी बॉय भी इतना पैसा कमा लेते हैं। मेरा भी मन कर रहा है कि अब एक बाइक खरीद लूं।’