सक्ती। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 21 जुलाई को सक्ती के महामाया मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया, साथ ही मंदिर के पुजारी का तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
गुरु पूर्णिमा के पवन अवसर पर मंगल पाठ कर मां महामाया दाई के पुजारी गजराज सिंह का सम्मान किया गया। सर्व प्रथम प्रहलाद अग्रवाल द्वारा तिलक लगाकर श्रीफल भेट की गई। तत्पश्चात उपस्थित सभी भक्तों ने श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किए। अंत में मां महामाया की संध्या कालीन आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपाल अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल,टेलर पटेल, श्रीमती अनुसुइया जयसवाल, उच्छबो कसेर, कुंजल गुरूजी, बी के अग्रवाल, एन के अग्रवाल, राधेश्याम, दूजराम देवांगन, हेमचंद देवांगन, चंद्रभान, रमैयासीदार,भांजा जयसवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
देवेन्द्र सोनी ने बताया कि लंबे समय से मां महामाया में मां की अनुकंपा से प्रति अमावस्या व पूर्णिमा को रामायण के सुंदरकांड का पाठ सभी दर्शनार्थियों, एवं सभी भक्तो जो नियमित प्रात:, संध्या कालीन आरती में भाग लेते है, पठन कर हनुमान जी, रामदरबार की आरती कर विशिष्ट प्रसाद का वितरण कार्य किया जाता रहा है।