सक्ती/बाराद्वार | मारवाड़ी धर्माशाला के पास स्थित नगर के प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में समस्त नगरवासियों के सहयोग से 13 जुलाई शनिवार को रोट प्रसाद चढ़ाया जाएगा। पहले चरण में पूरे मंदिर परिसर की सफाई करने के बाद हनुमान मंदिर में कार्यक्रम को लेकर रंग रोगन का काम कराया जा रहा है। उसके बाद पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत झालरों व फूलों की सजावट की जाएगी। 13 जुलाई शनिवार की सुबह 10 बजे पंडित विशेष पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद रोट (प्रसाद) चढ़ाया जाएगा व उसे पूरे नगर में बांटा जाएगा।
नगर के प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में 13 जुलाई को चढ़ाया जाएगा रोट प्रसाद
Rahul Kumar Agrawal
Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com
Rahul Kumar Agrawal
Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com