Monday, December 23, 2024
Homeराष्ट्रीय8 जून को PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, इन पड़ोसी...

8 जून को PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, इन पड़ोसी देशों को भेजा न्योता; दुनियाभर से मिल रही बधाई

Modi Oath Swearing-In Ceremony 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (8 जून) को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आमंत्रित किया है। विक्रमसिंघे और हसीना दोनों ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। 4 जून को भारत के 18वें लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वे फिलहाल नई सरकार के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह के अंत में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा नेपाल और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों, श्रीलंका के राष्ट्रपति और भूटान के राजा को आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को आमंत्रित किया है। इसके अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और भूटान के राजा ड्रुक ग्यालपो जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक को भी आमंत्रित किया गया है।

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में एनडीए की चुनावी सफलता पर उन्हें बधाई देने के बाद इन सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में यह भी कहा कि उन्होंने इन नेताओं से टेलीफोन पर भी बात की। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली जीत को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत विश्व के 75 से अधिक नेताओं ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।

राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री सुनक ने मोदी से फोन पर अलग-अलग बातचीत की। जेलेंस्की, ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और चीनी विदेश मंत्रालय ने भी मोदी को बधाई संदेश भेजा। बाइडन ने मोदी और राजग को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। बाइडन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता बढ़ रही है, क्योंकि दोनों पक्ष असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और राजग को उनकी जीत पर बधाई तथा इस ऐतिहासिक चुनाव में हिस्सा लेने वाले लगभग 65 करोड़ मतदाताओं को बधाई।’’ श्रीलंका, मालदीव, ईरान और सेशेल्स के राष्ट्रपतियों और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। बाद में नरेंद्र मोदी ने सभी को ट्वीट कर धन्यवाद कहा।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments