बच्चों का अंग्रेजी सीखना वर्तमान समय की महती आवश्यकता : श्यामसुंदर अग्रवाल
सक्ती। शहर की हटरी धर्मशाला में अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के सहयोग एवं मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम के संयोजक मनीष कथूरिया के संयोजकत्व में एक महीने की नि:शुल्क इंग्लिश स्पोकन क्लास का समापन 26 मई को हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा एवं जन सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से किया गया था एवं इस कार्यक्रम में हैदराबाद के प्रसिद्ध इंग्लिश प्रशिक्षक निर्मल सर ने बहुत ही सुंदर ढंग से बच्चों को सामान्य बोलचाल में अंग्रेजी के उपयोग के संबंध में जानकारी दी।
समापन अवसर पर बच्चों ने भी जहां अतिथियों के सामने फराटेदार अंग्रेजी बोलकर उनका मन मोह लिया. इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी सीखने की हमें बहुत आवश्यकता है, तथा जिस गति से यह देश आधुनिक भारत की ओर बढ़ रहा है, उसे देख अंग्रेजी का ज्ञान होने से हम भी इस नवीन तकनीक का लाभ ले सकेंगे। कार्यक्रम का समापन वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के तेल चित्र पर पूजा अर्चना कर हुआ.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य गणेश राम अग्रवाल ने भी कहा कि आज बच्चों को अंग्रेजी सीखने का जो कार्य श्यामसुंदर अग्रवाल के प्रयास से हुआ है, बहुत ही सराहनीय है एवं ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देने वाले हैदराबाद के अंग्रेजी प्रशिक्षक निर्मल सर ने कहा कि मुझे यह सौभाग्य मिला है कि बच्चों को मैं अंग्रेजी में निपुण बना सकूं तथा यह संभव हुआ है श्यामसुंदर अग्रवाल जी एवं उनकी पूरी टीम के सहयोग से जिन्होंने मुझे यहां आमंत्रित किया एवं आने वाले समय में भी हम इसी तरह से बच्चों को अंग्रेजी में निपुण बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान आभार प्रदर्शन करते हुए मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक महेंद्र जिंदल ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने इसका भरपूर लाभ लिया है तथा बच्चों को एवं आयोजक संस्था का हम आभार व्यक्त करते हैं।
मंच संचालन अग्रवाल सभा सक्ती के सचिव कन्हैया गोयल ने किया। उन्होंने कहा कि आज नि:शुल्क इंग्लिश स्पोकन की कक्षाएं चलाना बहुत ही कठिन होता है। श्यामसुंदर अग्रवाल ने बच्चों की शिक्षा के प्रति ध्यान देते हुए पहल की है तथा निर्मल सर ने भी पूरे अवधि तक बच्चों को एक बेहतर अंग्रेजी की शिक्षा देने की दिशा में काम किया है।
कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक श्यामसुंदर अग्रवाल ने निर्मल सर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, तत्पश्चात बच्चों एवं आगंतुक पदाधिकारियो के सम्मान में स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने भी इस विशेष नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश क्लास की प्रशंसा करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। स्वल्पाहार के पश्चात ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ। इस अवसर पर गणेश राम अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, कन्हैया गोयल, महेंद्र जिंदल, मनीष कथूरिया, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल शांति पैलेस सहित अनेकों लोग मौजूद थे।