सक्ती स्थित हटरी धर्मशाला में किया जाएगा पत्रकारों का सम्मान
सक्ती। सृष्टि के प्रथम पत्रकार माने जाने वाले देवर्षि नारद मुनि की जयंती के अवसर पर सक्ती जिले के हटरी धर्मशाला में 26 मई को सायं 5 बजे पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले के पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्था के अध्यक्ष आचार्य राजेन्द्र ने बताया कि समाज व राष्ट्र के प्रति सतत् सजगता का भाव जागृत करते रहने वाले पत्रकार बंधुओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा प्रेस के पदाधिकारीगणों के लिए 26 मई को सक्ती स्थित हटरी धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पौराणिक काल से ही सद् संदेशों का त्वरित संचार और विघटनकारी वार्ता को सर्वत्र प्रकाशित करने वाले पारदर्शिता के अवतार देवर्षि नारद जी के अवतरण दिवस पर जिले के पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्था के अध्यक्ष आचार्य राजेन्द्र के अलावा संयोजक देवकृष्ण शर्मा व सचिव हेमलाल जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आचार्य राजेन्द्र ने जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं से इस सम्मान समारोह में आवश्यक रूप से शामिल होने का आग्रह किया है।