-
विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार, सचिव नरेश कुमार सेवक एवं प्राचार्य ओमप्रकाश गबेल ने बच्चों को दी बधाई
-
प्राचार्य ओमप्रकाश गबेल समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की
सक्ती। शहर के एम. एल. जैन हायर सेकेंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी कॉमर्स में शत प्रतिशत के साथ 91.2 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 10वीं में लिशा चन्द्रा एवं कक्षा 12वीं में खुशी सोनी 83 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल रही। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जहां विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार, सचिव नरेश कुमार सेवक ने बधाई दी वहीं प्राचार्य ओमप्रकाश गबेल समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बोर्ड परीक्षा में बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की गई।
सक्ती शहर के सबसे पुराने अंग्रेजी माध्यम एम. एल. जैन हा. से. स्कूल में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10वीं में लिशा चन्द्रा पिता श्यामसुंदर चन्द्रा ने 91.2 प्रतिशत, चांदनी चन्द्रा पिता प्रदीप कुमार चन्द्रा ने 90 प्रतिशत, विनय कुर्रे पिता दिगम्बर कुर्रे ने 87.67 प्रतिशत, प्रज्ञा गवेल पिता ओमप्रकाश गवेल ने 87. 5 प्रतिशत, सृष्टि प्रजापति पिता गौतम प्रजापति ने 85.34 प्रतिशत, वैभव सोनी पिता मोइजेन्द्र कुमार सोनी ने 84 प्रतिशत, अंजली कुजुर पिता अरूण कुजुर ने 81त्न, प्रियम जायसवाल पिता आशिष कुमार जायसवाल ने 81 प्रतिशत, एवं चारू सिंह मरावी पिता ओम प्रकाश सिंह मरावी ने 75.3 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी प्राप्त किया, जबकि कक्षा 12वीं में खुशी सोनी पिता विजय कुमार सोनी ने 83 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर पूरे शहर को गौरवान्वित किया। 12वीं कॉमर्स का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा।
इस वर्ष भी कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम का 100 प्रतिशत एवं 12वीं का भी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट एवं संतोषजनक रहा। इस परीक्षा परिणाम से पालकों ने शाला के प्रति प्रसन्नता एवं संतुष्टि जाहिर की, जिसमें शाला प्रबंधक अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार, सचिव नरेश कुमार सेवक, मदनमोहन शर्मा, राम अवतार अग्रवाल, दिग्विजय सिंह, हरमहेन्दर सिंह, प्राचार्य ओ. पी. गबेल एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं एवं पालकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।