सक्ती। भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल सक्ती के द्वारा जे एल एन डी कॉलेज के सामने युवा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे युवा मतदाताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में स्थिर सरकार के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े को कमल निशान पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई।
युवा चौपाल के माध्यम से भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में केंद्र की सरकार में ऐसे सबका साथ सबका विकास की सोच कर कार्य करने वाले प्रधानमंत्री है जो महिलाओ का सम्मान करने वाले, गरीबों का कल्याण करने वाले एवं किसानों सहित सभी वर्गों का सम्मान देने वाले नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने कमल निशान पर मतदान करने अपील की जा रही है। चौपाल में शरबत वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चिराग़ अग्रवाल, प्रकाश साहू, मंडल अध्यक्ष रोशन राठौर, मंडल उपाध्यक्ष लाखन नामदेव, परमेश्वर साहू, महामंत्री सोमेश सोनी, सूरज देवांगन, मीडिया प्रभारी अनुराग विश्वकर्मा, मंत्री विजय साहू रामअवतार साहू, हेमंत यादव एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।