सक्ती। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र जांजगीर के प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े का जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम पाली से चालू हुआ वहीं कन्हाई बंध तेंदू भाटा मड़वा कुदरी घुठिया होते हुए बसंतपुर लछनपुर बिरगहनी कन्ई में सतत जन संपर्क किया गया। उनके साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल श्रीमती नंदिनी राजवाड़े श्रीमती मीरा मिहिर पत्की इंजी. रवि पांडे, आशुतोष गोस्वामी, मुकेश जायसवाल, संगीता पांडे रोशन, पूनम, विवेका गोपाल, भुनेश्वर साहू, सुशीला भवानी सहित उनके समर्थकों ने प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े को वोट देकर भारी मतो से जिताने की अपील की।
श्रीमती प्रत्याशी कमलेश जांगड़े एवं जनसंपर्क दल के द्वारा गांव का सतत जनसंपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल में वोट देने हेतु आग्रह किया गया। उन्होंने लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बहुत विकास कार्य हो रहे हैं उनके द्वारा महिलाओं के लिए महतारी बंदन की गारंटी दी गई थी और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार आते ही महतारी वंदन का पैसा महिलाओं बहनों के खाते में आ गया है एवं उसकी दूसरी किस्त भी खातों में आ गया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार बनते ही 18 लाख आवास निर्माण की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा रोक दी गई थी, जिसे पुन: चालू करवाया गया। आज आवास का लाभ हर गरीब परिवार को मिलने लगा है।
उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने सभी गरीब परिवार के लिए खाद्यान्न योजना का लाभ दिया है और सभी गरीब परिवार को 5 साल तक मुफ्त राशन योजना की गारंटी दी थी उसको पूरा किया है और आज प्रत्येक गरीब परिवार को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है। नरेंद्र मोदी को पुन: एक बार देश के प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनके द्वारा घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने समर्थन मांगा और कमल के फूल छाप पर मोहर लगाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि मोर नाम कमलेश जांगड़े कमलेश के कमल म बटन दबाना हे यह स्लोगन भी उन्होंने ही दिया है।