सक्ती। अंचल के जननायक स्व. बिसाहू दास महंत जी के जयंती शताब्दी समारोह के अवसर पर रक्तदाता क्रांति समूह के द्वारा धरम ब्लड सेंटर चांपा के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम सारागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती ज्योत्सना महंत, राजेश महंत जी, शिव डहरिया, गुलजार ठाकुर, राजेंद्र शुक्ला, डा के.पी. राठौर, डा ममता द्विवेदी आदि के द्वारा जननायक स्व. बिसाहुदास महंत के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। उपस्थित अभ्यागतो के द्वारा रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए अपील किया।
इस रक्तदान शिविर में चंद्रकुमार, बद्री, सूर्या मीरी, बिहारी, अजय, सूर्य प्रताप, शिवशंकर, सतीश, रमेश, सूरज, गौतम, रमेश सहित अन्य लोगो ने रक्तदान किया। सभी रक्तदानियो को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ ग्राम के 70 लोगो ने अपना स्वस्थ परीक्षण करवाया। शिविर को सफल बनाने में शिविर प्रभारी राजेन्द्र राठौर, महेश राठौर, रिंकू अग्रवाल, खुशवंत खूंटे, रमेश केवंट, स्वेता दुबे, चंदू श्रीवास आदि का विशेष सहयोग रहा।