
-
पुलिस एवं आमजनों के बीच ‘विश्वास’ सेतु बनाए रखने करें मित्रवत व्यवहार : एसपी
-
चलित थाना ‘संवाद’ के माध्यम से पुलिस के प्रति लोगों में व्याप्त गलत अवधारणा को दूर करने, थाना-चौकी आने वाले पीडि़तों की फरियाद शालीनतापूर्वक सुनकर अमल में लाने, महिला संबंधी अपराध के मामले में गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश
सक्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के समस्त पुलिस अधीक्षकों की वर्चुवल मीटिंग लेकर प्रत्येक जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा कर्तव्य के प्रति ईमानदार एवं अनुशासित होकर कार्य करने पुलिस को निर्देशित किया। इसी कड़ी में सक्ती जिले की एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा ने तत्काल समस्त थाना चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों एवं आपराधिक गतिविधियों और जुआ, शराब, सट्टा जैसे अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा ने आज जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर सख्त निर्देश दिए हैं कि सामाजिक बुराई जैसे जुआ, अवैध शराब, नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही किया जावे। प्रार्थी/पीडि़त द्वारा थाना रिपोर्ट/शिकायत दर्ज कराने हेतु आने पर उनकी बात शालीनतापूर्वक सुन कर पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट किया जावे। संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरूद्ध निगरानी बदमाश फाईल, आदतन मारपीट, जुआ, शराब/नशीले पदार्थ बिक्री करने वाले अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा बदमाश फाईल खोलने बाबत् उन्होंने निर्देशित किया।
क्राईम मीटिंग दौरान जिले के सभी थानों में लंबित अपराधिक प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा समयावधि में निकाल कर न्यायालय पेश करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। महिला संबंधित अपराध/शिकायत को गंभीरता से लेने एवं वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी परवाना/दिशा निर्देश का पालन करते हुए विधि अनुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु अपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं (151, 107, 116 (3) जा.फौ.) के तहत् प्रभावी कार्यवाही करते हुए भारी रकम से बाउण्ड ओवर करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना/चौकी क्षेत्र के ग्रामों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् ज्यादा से ज्यादा ”चलित थाना (संवाद)” का आयोजन कर लोगों से मिलकर उनके समस्या को सुनना एवं त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया ताकि आमजन में पुलिस के प्रति जो गलत अवधारणा है उसे समाप्त कर उनके मन में पुलिस प्रति विश्वास लाया जावे। एसपी द्वारा थाना/चौकी द्वारा आयोजित ”चलित थाना (संवाद)” का फोटो/विडियोग्राफी कर थाना में रजिस्टर संधारण कर रिकॉर्ड दुरूस्त किया करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिले में व्हीआईपी आगमन दौरान उनके सुरक्षा/ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला के अधिनस्थ समस्त मातहत अधिकारी/कर्मचारियों को अनुशासित/ईमानदार रहकर बिना पक्षपात के कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आमजनों से मित्रवत व्यवहार करें जिससे पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढ़े एवं पुलिस एवं आमजनों के बीच ”विश्वास’ सेतु का कार्य करेगा। सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए अति संवेदनशील इलाकों में यातायात मित्र बनाने पर विशेष ध्यान देने समस्त थाना /चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया।