हितग्राही श्रीमती कविता, पुष्पलता वैष्णव, पूर्णिमा कसेर सहित विभिन्न महिलाओ ने जताई ख़ुशी
सक्ती। प्रदेश में महिलाओं को उचित सम्मान एवं कार्य के समान अवसर उपलब्ध है। खास कर शादीशुदा महिलाएं के परिवार के पोषण, देखभाल, खान-पान के प्रबंधन के साथ आर्थिक गतिविधियों की संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए परिवार में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महतारियों के जतन कर उनका वंदन किया है और इसी तारतम्य में आज महतारी वंदन योजना लागू करते हुए प्रदेश के सभी पात्र महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपए की राशि जमा कर दी गई है ।
सक्ती नगर सामुदायिक भवन पर उपस्थित हितग्राही सक्ती वार्ड क्रमांक 04 निवासी श्रीमती कविता साहू, श्रीमती पुष्पलता वैष्णव और वार्ड क्रमांक 02 कसेर पारा निवासी श्रीमती पूर्णिमा कसेर ने बताया की उनके खाते में राशि हस्तांतरित हो गयी है जिससे वे सभी खुश है।
सक्ती नगर सामुदायिक भवन सहित अन्य निर्धारित स्थलों पर नारी वंदन कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने भारी संख्या में नारी शक्तियों का आगमन हुआ तथा जैसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर नारी वंदन की राशि खाते में ट्रांसफर हेतु उंगली दबाई वैसे ही पूरा सभागार नारी शक्ति जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के उदघोष से गूंज उठा तथा सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय के प्रति करतल ध्वनी से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तो वहीं समापन पर स्वच्छता दीदियों व आंगनबाड़ी के बहनों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।