कल शाम हुई थी मेहंदी की रस्म, आज 9 दिव्यांग जोड़ों की बारात का शहरवासी करेंगे स्वागत, हटरी धर्मशाला में पूरी होगी विवाह की रस्म
सक्ती। शहर में आज सुबह 9 दिव्यांग जोड़ों की बारात धूमधामपूर्वक बग्गियों में बैंड बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर निकलेगी, जिसके हटरी धर्मशाला पहुंचने पर विवाह की रस्म अदायगी की जाएगी। इसके पूर्व 7 मार्च की शाम संगीतमय मेहंदी की रस्म पूरी हुई थी, जिसमें भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने दिव्यांग जोड़ों के हाथों में मेहंदी रचाकर उन्हें खुशी के इस मौके पर ढेरों बधाईयां दीं। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य एवं अन्य सहयोगीगण भी उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि 6 मार्च की रात्रि से ही प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधने यहां पहुंचने लगे थे, जिनका विवाह आज धूमधामपूर्वक हटरी धर्मशाला में पूरे रस्मोरिवाज के साथ संपन्न कराया जाएगा। आज 8 मार्च की दोपहर 12 बजे से पूरे रस्मोरिवाज के साथ दिव्यांग नवयुगलों का विवाह संपन्न कराया जाएगा।
आयोजन समिति के द्वारा विवाह उपरांत नवयुगलों को उपहार की सामग्री भी प्रदान की जाएगी। आयोजन समिति ने भी सभी शहर वासियों को इस दिव्यांग सामूहिक विवाह में शामिल होकर अपना आशीर्वाद देने और सहयोग करने की अपील की है।