वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल
सक्ती। जिला गठन पश्चात दूसरी बार जिला अधिवक्ता संघ सक्ती के सत्र 2024 का नया निर्वाचन 13 मार्च को संपन्न होगा। उपरोक्त निर्वाचन को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी गनी मोहम्मद एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नरेश कुमार सेवक, महेश कुमार अग्रवाल, उदय कुमार, श्यामलाल साहू, दिगंबर प्रसाद चौबे, अलका रानी जायसवाल, उपाध्यक्ष- दो पद एक महिला एवं एक पुरुष के लिए प्रेमलता दुबे, सत्येंद्र नाथ सोनी, संजय कुमार अग्रवाल, सुश्री अन्नपूर्णा राठौर, सचिव- धर्मेंद्र प्रसाद सोन, सुरित चंद्रा, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल पटेल एवं रतनलाल कसेर, ग्रंथपाल- मुरलीधर देवांगन, खगेश्वर प्रसाद चौबे, सह सचिव- कमल कुमार साहू, परमानंद गबेल, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव- चंद्र कुमार भारद्वाज, कमलेश कुमार चौबे, कार्यकारिणी के 6 सदस्य जिसमें एक सदस्य महिला के लिए आरक्षित- मोहम्मद अलीम खान, कृष्ण कुमार साहू, कुमारी अंजना कंवर (महिला निर्विरोध), साखी गोपाल दुबे, परमेश्वर जायसवाल, अब्दुल रऊफ खान, परमानंद गबेल एवं ईश्वर प्रसाद गबेल प्रमुख हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 1 मार्च 2024 को आभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। अब देखना है कि इस सूची में कौन-कौन उम्मीदवार अपना नाम वापस लेते हैं एवं कौन-कौन उम्मीदवार इस निर्वाचन में भाग लेते हैं। जिला अधिवक्ता संघ के होने जा रहे निर्वाचन को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अभी से ही अधिवक्ताओं ने मतदाताओं से संपर्क करना प्रारंभ कर दिया गया है तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के चुनाव में लगभग 211 अधिवक्ता मतदाता भाग लेंगे, वर्तमान में जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के प्रथम अध्यक्ष के पद पर पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे पदासीन हैं।