क्राइमछत्तीसगढ़

अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध मालखरौदा पुलिस ने तेज की मुहिम, तीन गिरफ्तार

मालखरौदा। एसपी के दिशा निर्देश में नशाविरोधी अभियान के अंतर्गत अलग-अलग ग्रामों से अवैध शराब के धंधे में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।

विदित हो कि जिले की एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा और एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के मार्गदर्शन में नशा उन्मूलन हेतु अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में मालखरौदा थानान्तर्गत ग्राम मालखरौदा और नगझर में छापा मारकर पुलिस की टीम ने 38 लीटर अवैध शराब जब्त किया और अवैध धंधे में लिप्त कार्तिक राम बंजारे पिता बुद्धूराम बंजारे, सहदेव टंडन पिता सल्लू राम टंडन और प्रमिला बाई पंकज पति जोशीक पंकज के विरुद्ध विधिवत 34 (दो) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाही कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई, जिसमें सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, राधेश्याम राठौर प्रधान आरक्षक अयूब खान, आरक्षक सनी जोशी, डमरूधर गबेल, महेंद्र कंवर, रोहित सिदार, राजू खूंटे, रामाधार रात्रे, महिला आरक्षक गीतांजलि चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles