सक्ती। एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश में सक्ती पुलिस द्वारा आम जनों को उठाईगिरी या लूट की वारदात से बचने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सक्ती पुलिस द्वारा आम लोगोंं को बैंकों से पैसा निकालने के बाद सतर्कता बरतने एवं सजग रहने की समझाइश दी गई।
प्रदेश में हुई लूट और उठाईगिरी की वारदातों पर यदि गौर करें तो अक्सर यह देखने को मिलता है कि जब किसान बैंको से पैसा निकालते हैं और लौटते समय गाड़ी की डिक्की में पैसा रखकर जलपान के लिए किसी होटल या ढाबे में ठहर जाते हैं। उनकी रेकी करते हुए वहां पहुंचे आपराधिक तत्व उनकी आंखों में धूल झोंककर रकम उड़ा ले जाते हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस को अपराधियों में पकडऩे में काफी मशक्कत उठानी पड़ती है। ऐसी परिस्थितियों से बचने और आम जनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सक्ती पुलिस ने एसपी के दिशा निर्देश में जागरूकता अभियान प्रारंभ कर दिया है।
इन दिनों शहर के बैंकों में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों की देखी जा रही है, जो अपना पैसा निकालने काफी संख्या में बैंक पहुंच रहे हैं। कई किसान तो बैंक खुलने से 2-3 घंटे पहले से पूर्व ही पहुंच जाते हैं। बैंकों में ग्रामीण जनों की भीड़ रहती है, इसी भीड़ का फायदा उठाकर उठाईगिरी करने वाले वारदात को अंजाम देते हैं और बैंक से पैसा निकाले हुए किसानों का ध्यान भटकाकर रुपए पार कर देते हैं जिसकी जानकारी किसानों को बाद में लगती है। बचने क्षेत्र के किसानों को सजग करने सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती अकिता शर्मा द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है जिससे किसान जब पैसा निकालने आए तो वह सजग रहते हुए अपने पैसों को सुरक्षित अपने घर तक ले जा सकें।
सक्ती पुलिस के द्वारा के द्वारा आमजनों को सजग करते हुए समझाइश दी जा रही है कि बैंक से पइसा निकाले बर अकेल्ला मत जाव 1-2 झन मिल के जाव इसी प्रकार कोनो भी अनजान आदमी के झाँसा म मत आव इसी प्रकार पइसा निकाल के बीच रास्ता म कहीं भी मत रुकव इसी प्रकार पइसा ल लापरवाही से गाड़ी म मत छोड़व इसी प्रकार बैंक या आसपास कोनो भी संदिग्ध आदमी दिखही त तत्काल पुलिस को खबर करने को कहा गया है साथ ही सक्ती पुलिस का मोबाइल नंबर 94791 89615 में तत्काल सूचना देने हेतु कहा गया है जिससे किसान उठाईगिरी का शिकार होने से बच सके ।