छत्तीसगढ़क्राइम

नवपदस्थ एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने किया बाराद्वार थाने का औचक निरीक्षण

दिन में पेट्रोलिंग एवं रात्रि में गश्त लगाने दिए गए दिशा निर्देश

सक्ती/बाराद्वार। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सक्ती ने सुश्री अंकिता शर्मा ने थाना बाराद्वार का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारी /कर्मचारियों को उन्होंने अच्छी पुलिसिंग के साथ साथ ईमानदारी से डयूटी करने तथा पुलिस के प्रति अपराधियो मे खौफ तथा फरियादियों मे विश्वास बनाए रखने की समझाईश दी।

एसपी सुश्री शर्मा द्वारा अवैध जुआ-सट्टा, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश दिये गए तथा चोरी एवं आपराधिक कृत्य को रोकने हेतु लगातार दिन मे पेट्रोलिंग एवं रात्रि मे गश्त लगाने हेतु हिदायत दी गई तथा सभी विवेचको को थोने मे लंबित अपराध,चालान, मर्ग, शिकायतो समय मे निराकरण करने हेतु हिदायत दिया गया तथा थाना प्रभारी व मोहर्रीर को सभी कर्मचारियो का बिना भेद भाव के टर्न पर डयुटी लगाने हेतु निर्देशित दिया गया।

Related Articles