छत्तीसगढ़क्राइम

उधार की रकम नहीं चुकाने पर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

सक्ती। उधारी की रकम तयशुदा वक्त पर नहीं लौटाने से क्षुब्ध होकर एक युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर ग्रामीण की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक जैजैपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चोरभट्टी निवासी श्याम कर्ष पिता तिहारु राम कर्ष, 33 साल ने गंजीपारा निवासी उमेश चन्द्रा पिता स्व. गणेश चन्द्रा, 31 वर्ष से 7 फरवरी को 1500 रूपये उधार में शाम तक लौटाने की बात कहकर माँगा था । तयशुदा वक्त पर जब उमेश चंद्रा अपने साथी सुरेश चंद्रा, निवासी-अरसिया को लेकर मृतक श्याम कर्ष के घर रकम लेने पहुंचा तो श्याम कर्ष रकम लौटाने पर आनाकानी करने लगा। बात बिगड़ते देर नहीं लगी और आरोपी उमेश चंद्रा आपे से बाहर हो गया। उमेश ने अपने साथी के साथ मिलकर श्याम कर्ष की लात मुक्कों और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी।

घायल अवस्था में जिला अस्पताल दाखिल कराये गये श्याम कर्ष की हालत बिगडऩे पर उसे रामकृष्ण अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बिलासपुर कोतवाली पुलिस से मिली सूचना के आधार पर एसपी अंकिता सिंह के दिशा-निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण में मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 26/2024 धारा 294, 506, 323, 34, 302 भादवि के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Related Articles