आम जनता को किया जा रहा जागरूक
सक्ती । ज़िले में यूनिसेफ़ ज़िला यातायात पुलिस सक्ती एवं स्काउट गाइड्स के स्वयंसेवकों के सहयोग से 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किए जा रहे “सड़क सुरक्षा अभियान” के दौरान एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस अभियान के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों ने यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें यूनिसेफ़ और वी द पीपल फाउंडेशन का भी सहयोग रहा।
सक्ती के ज़िला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे के निर्देशानुसार एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एल. खरे के नेतृत्व में सहायक ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री आर के अग्रवाल, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी श्री अमर सिंह राज एवं आम जनों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में भारत स्काउट्स/गाइड्स के स्काउटर/गाइडर ने पहले जागरूकता रैली निकाली और हेलमेट का उपयोग करके नारे लगाए, यातायात नियमों का प्रचार वाहन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में यातायात नियमों के बारे में एवं यातायात संबंधित जानकारी शराब पीकर वाहन न चलाने, फोन में बात करते समय वाहन न चलाने, हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, शराब के नशे में वाहन नहीं चलाने हेतु आवश्यक यातायात संबंधित जागरूकता बनाने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के विभिन्न पदाधिकारियों ने यूनिसेफ़ के सभी स्वयंसेवकों और यातायात पुलिस सक्ती विभाग के साथ भाग लिया। यूनिसेफ़ एवं वी द पीपल फाउंडेशन और निवेदिता फ़ाउंडेशन के निर्देशक श्री सनतन दास एवं ज़िला सलाहकार तोषित चौहान ने आवश्यक रूपरेखा तैयार किया।