


शक्ति। जिले के नव पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (IPS) के सम्मान में नागरिक अभिनंदन सह मिलन समारोह का आयोजन आज 20 नवंबर 2025, दिन गुरुवार को रात्रि 7:30 बजे हटरी धर्मशाला शक्ति के प्रथम तल स्थित सभागार में किया गया है।
नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने जिले के सभी समाजों, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों, चेंबर ऑफ कॉमर्स ,व्यापारी वर्ग, सभी सामाजिक संस्थाओं,पत्रकार संगठनों तथा गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस सम्मान समारोह में सादर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ।
अग्रवाल ने कहा कि नव पदस्थ एसपी का यह नागरिक अभिनंदन शक्ति जिले के लिए गौरव का अवसर है। सभी आमंत्रित जन समय पर पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।




