छत्तीसगढ़

“सक्ति में बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा का भव्य शुभारंभ — कलेक्टर, नपा अध्यक्ष व आंचलिक प्रबंधक रहे उपस्थित”





सक्ती:- स्टेशन रोड स्थित सुनील ट्रेडर्स के नवीन भवन, अशोक टॉकीज के पास आज बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सक्ती जिले के ऊर्जावान कलेक्टर अमृत विकाश तोपनो, कार्यक्रम की अध्यक्षता आंचलिक प्रबंधक गायत्री कांपा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में नगरवासी एवं पत्रकार गण कार्यक्रम में शामिल हुए।

उद्घाटन समारोह में कलेक्टर अमृत विकाश तोपनो ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा के शुरू होने से सक्ती जिले के व्यापार को नई मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में इसका लाभ आम नागरिकों और व्यवसायियों को बड़े पैमाने पर प्राप्त होगा।

नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया एक बड़ी और विश्वसनीय राष्ट्रीयकृत बैंक है। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस शाखा में अपने खाते खोलें और बैंक की सुविधाओं का लाभ लें, जिससे नगर का व्यापार भी गति पकड़ेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं आंचलिक प्रबंधक गायत्री कांपा ने कहा कि यह सक्ती जिले में बैंक ऑफ इंडिया की पहली शाखा है और बैंक सदैव अपने ग्राहकों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा, “आपकी सेवा करना हमारा पहला कर्तव्य है।”

इस अवसर पर चेंबर इकाई सक्ती के अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बैंक टीम का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

नई शाखा की ब्रांच मैनेजर स्मृति पीयूष साहू ने सभी अतिथियों, नगरवासियों और पत्रकार गण का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक उन्नत और सरल बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply