राज्योत्सव पर स्वास्थ्य विभाग की सौगात — कलेक्टर अमृत विकाश तोपनो के हाथों “चिरायु मोबाइल हेल्थ टीम” को मिली नई उड़ान, सीएमएचओ डॉ. पूजा अग्रवाल की पहल से बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम



सक्ती।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के पावन अवसर पर जिला सक्ती में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल की पहल पर “चिरायु मोबाइल हेल्थ टीम” का शुभारंभ किया गया, जिसे जिला कलेक्टर श्री अमृत विकाश तोपनो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह टीम जिले के सभी विकासखंडों में भ्रमण कर 0 से 18 वर्ष तक के लगभग 1.45 लाख बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। टीम में एक मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, एएनएम और लैब टेक्नीशियन शामिल हैं, जो बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण स्थिति और बीमारियों की प्रारंभिक पहचान के साथ-साथ जनजागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।
सीएमएचओ डॉ. पूजा अग्रवाल ने बताया कि राज्योत्सव के इस अवसर पर “चिरायु मोबाइल हेल्थ टीम” की शुरुआत जिले के हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह पहल बच्चों में बीमारियों की समयपूर्व पहचान में मदद करेगी और उन्हें स्वस्थ, सुरक्षित भविष्य प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर कश्यप, डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कीर्ति बड़ा, तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
डॉ. पूजा अग्रवाल ने कहा —
> “चिरायु मोबाइल हेल्थ टीम की यह पहल आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह टीम बच्चों के समग्र स्वास्थ्य की निगरानी कर ‘स्वस्थ बच्चा, सुरक्षित छत्तीसगढ़’ के सपने को साकार करेगी।”




