डबरा के BMO डॉ. राजेंद्र पटेल पर शासन की गाज — एसीबी कार्रवाई के बाद अब शासन ने किया निलंबित

डबरा/सक्ती। जिले के डबरा ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. राजेंद्र कुमार पटेल पर शासन ने कठोर कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि 17 अक्टूबर को एसीबी टीम द्वारा ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए डॉ. पटेल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। इस कार्रवाई के बाद सक्ती जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पूजा अग्रवाल ने तत्परता दिखाते हुए डॉक्टर के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई की थी।
अब आज 30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नवा रायपुर से आदेश जारी कर डॉ. राजेंद्र पटेल को निलंबित कर दिया है। शासन आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, बिलासपुर रखा गया है और उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
शासन की इस सख्त कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है तथा अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए यह एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।





