छत्तीसगढ़

बाराद्वार में अग्रवाल समाज का आक्रोश — अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर की मांग, नारेबाजी करते हुए सौंपा ज्ञापन




बाराद्वार। अग्रवाल समाज के कुल देवता सहित अन्य समाजों के महापुरुषों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार को बाराद्वार में सर्वसमाज के नागरिकों ने विरोध जताया।

अग्रसेन भवन बाराद्वार से नागरिकों ने जुलूस के रूप में नगर भ्रमण करते हुए “अमित बघेल मुर्दाबाद” के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी लोग थाना बाराद्वार पहुंचकर थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि अमित बघेल द्वारा समाज के आराध्य देवताओं और महापुरुषों पर की गई अभद्र टिप्पणी से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, जिस पर तत्काल अपराध दर्ज किया जाए।

थाना प्रभारी बाराद्वार नरेंद्र यादव ने ज्ञापन प्राप्त कर उच्च अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर दिनेश शर्मा, नारायण कुर्रे, पवन मोदी, मोहन तोदी, आयुष शर्मा, अनिल तोदी, योगेश अग्रवाल, गोपाल शर्मा, विकास अग्रवाल, पुरुषोत्तम शर्मा, रामवतार अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, व्यापारी संघ एवं विभिन्न समाजों के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply