
सक्ती। महाराजा अग्रसेन जी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ अग्रवाल समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रसेन जयंती समिति शक्ति, मारवाड़ी युवा मंच शक्ति, एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शक्ति इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे से हटरी धर्मशाला शक्ति में विरोध बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक के उपरांत नगर भ्रमण करते हुए भव्य जुलूस निकाला जाएगा, जो विभिन्न मार्गों से होकर पुलिस थाना शक्ति पहुंचेगा। थाना परिसर में समाज के प्रतिनिधि अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपेंगे एवं प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन कार्यक्रम भी किया जाएगा।
अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने समस्त अग्रबंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाएं और समाज की एकता एवं मर्यादा का परिचय दें।
जय अग्रसेन! जय अग्रवाल समाज!




