छत्तीसगढ़
दीपावली से पहले नगर पालिका में खुशियों की बारिश — अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कर्मचारियों व स्वच्छता दीदियों के चेहरों पर खिलाई मुस्कान



सक्ती। दीपावली पर्व से पहले नगर पालिका परिषद सक्ती में खुशियों का माहौल देखने को मिला, जब नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने हाथों से सभी कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदियों को मिठाई और पटाखे वितरित किए।
इस पहल से कर्मचारियों और स्वच्छता दीदियों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।
अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि “नगर की स्वच्छता और सुंदरता में हमारे कर्मचारियों और दीदियों का विशेष योगदान है, दीपावली का असली आनंद तभी है जब सबके चेहरों पर खुशी झलके।”
इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और अध्यक्ष की इस सौहार्दपूर्ण पहल की सराहना की।
नगर में यह आयोजन सकारात्मक संदेश देने वाला रहा — “जो दूसरों की सेवा करते हैं, उनकी खुशियां भी हमारी जिम्मेदारी है।”




