छत्तीसगढ़

नवरात्रि में कन्या पूजन का भव्य आयोजन, मां महामाया पंडाल में गूंजे जयकारे



सक्ति। नवरात्रि के पावन अवसर पर मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति, पुराना स्टेट बैंक के पास प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ विविध आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में समिति द्वारा कन्या भोज का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नगर की सैकड़ों बालिकाओं व श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

माता रानी के जयकारों और भक्तिमय वातावरण के बीच सजीवता से संपन्न इस कार्यक्रम में नगरवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन कराया। समिति पदाधिकारियों ने कन्याओं को माता का स्वरूप मानते हुए चुनरी, नारियल और उपहार अर्पित किए।

कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली। पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने माता रानी के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त किया।

समिति ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भंडारे, प्रसादी,भजन, आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों पर भी विशेष आयोजन किया जा रहा है।


— मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति, सक्ती

Related Articles

Leave a Reply