छत्तीसगढ़

*मां दुर्गा  की आराधना में शामिल हुए नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, ग्रामीणों ने किया जोरदार अभिनंदन*



सक्ती। नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रामवासियों के निमंत्रण पर नगर पालिका सक्ती के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल मां दुर्गा की आराधना में  नवापारा कला ग्राम में शामिल हुए। गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक उत्साह के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।

श्याम सुंदर अग्रवाल ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद अर्पित किया। ग्रामीणों के इस अभूतपूर्व स्वागत से वे भावविभोर हो उठे। उन्होंने कहा – “हर वर्ष आप लोगों के स्नेह और आमंत्रण से मैं यहां आता हूं। यह अपनापन ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। मैं हमेशा आप सबके लिए खड़ा हूं, गांव की किसी भी आवश्यकता पर मुझे निसंकोच बताएं।”

इस अवसर पर उनके साथ राहुल अग्रवाल, कालू (रघुनाथ), शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद सदस्य ममता प्रेम पटेल, ग्राम सरपंच, पंचगण, समिति सदस्यगण सहित अक्ती, अशोक, कमल, रमेश, देवानंद, डोलू, चंद, चेतन पटेल, संतोष यादव एवं बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी विशेष रूप से शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply