*बच्चों की आँखों की सुरक्षा हेतु सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन*
*मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल की पहल पर सक्ती जिले में स्वास्थ्य को लेकर लगातार चलाया जा रहा कार्यक्रम*

सक्ती:- जिला स्वास्थ्य विभाग सक्ती द्वारा बच्चों की दृष्टि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 सितम्बर 2025 को मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पूजा अग्रवाल के मार्गदर्शन और निर्देशन में जिले के विभिन्न शासकीय एवं निजी स्कूलों में नेत्र जांच पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन जिले के सात प्रमुख विद्यालयों में किया गया। इनमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसेरपारा (सक्ति), शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोठी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवरी, रैनखोल, बुढ़नपुर, मालखरौदा तथा पी.एम. श्री सेजस विद्यालय मालखरौदा शामिल रहे।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों की आंखों की जांच की और उन्हें बेहतर दृष्टि व स्वास्थ्य के लिए जरूरी परामर्श दिया। जिन बच्चों की आंखों में समस्या पाई गई उन्हें आगे उपचार हेतु चिन्हांकित किया गया और कई विद्यार्थियों को तत्काल चश्मे भी वितरित किए गए।
सीएमएचओ डॉ. पूजा अग्रवाल ने कहा कि बच्चों की आंखों की सुरक्षा हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। समय पर जांच और सही इलाज से बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग हमेशा बच्चों और आमजन के कल्याण के लिए तत्पर है और भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे।
शिविर के दौरान अभिभावकों और शिक्षकों को भी बच्चों की आंखों की देखभाल, नियमित नेत्र परीक्षण, पौष्टिक आहार और नेत्र स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई।
—
मुख्य आकर्षण
बच्चों की मुफ्त नेत्र जांच
चिन्हांकित बच्चों को परामर्श एवं चश्मों का वितरण
स्कूल स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
—
नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।


