छत्तीसगढ़

भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने का कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन



सक्ती।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सक्ती जिला कांग्रेस द्वारा आज संभागीय विद्युत कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए लागू बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर अत्याचार किया है।

किसान नेता साधेश्वर गवेल ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, तब आम उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली पर छूट मिलती थी। इस योजना से गाँव, गरीब, किसान और मजदूर वर्ग को सीधा लाभ मिलता था। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इस योजना को खत्म कर सिर्फ 100 यूनिट तक सीमित कर दिया है, वह भी केवल 50 यूनिट की छूट के साथ, जिससे जनता में भारी आक्रोश है।

प्रदेश अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राइस किंग खूंटे ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते कुछ महीनों में चौथी बार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी है, जो आम उपभोक्ता के लिए एक बड़ा बोझ है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कहा कि सक्ती क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती और खराब सप्लाई की वजह से जनता परेशान है। घटिया सामग्री की आपूर्ति और लापरवाह काम का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए प्रशासन और विद्युत विभाग जिम्मेदार होगा।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित थे:
प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अलका जायसवाल, टिकराम कुर्रे, सरपंच जीवेंद्र राठौर, सोमेंद्र ठाकुर, राकेश महंत, अलीम खान, सत्य प्रकाश महंत, टनकेश्वर पटेल, विशाल जांगड़े, मुकेश, उपसरपंच सोंठी, विजया जायसवाल, प्यारेलाल पटेल, लाला सोनी, रामनाथ जायसवाल, सुरेश डेन्सिल, दिलेश्वर लिमतरा, सचिव कुमार पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग का पुतला दहन किया गया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। हैरानी की बात यह रही कि न तो कोई पुलिसकर्मी मौके पर था और न ही विद्युत विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी ज्ञापन लेने आया।

जिला कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि सक्ती क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply