छत्तीसगढ़

सक्ती के संदीप अग्रवाल बने चार्टर्ड अकाउंटेंट, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया नए कार्यालय का शुभारंभ



सक्ती। नगर के होनहार युवा संदीप अग्रवाल, पुत्र श्री गिरधारीलाल जी अग्रवाल, ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की उपाधि प्राप्त कर सक्ती नगर का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने अपने नए ऑफिस एम/एस संदीप अग्रवाल एंड एसोसिएट्स की शुरुआत की, जो गुरुद्वारे के सामने, बुधवारी बाजार, सक्ती में स्थित है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने संदीप अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि नगर के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणादायक क्षण है।

गिरधारीलाल जी अग्रवाल ने भी अपने पुत्र की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिवार ही नहीं, पूरे नगर के लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण, परिजन और शुभचिंतक उपस्थित रहे। संदीप अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि वह ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ नगरवासियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply