भोले बाबा के भक्त कैलाश अग्रवाल की चौथी कैलाश मानसरोवर यात्रा 29 जून से प्रारंभ
सक्ति से आरंभ होगी आध्यात्मिक यात्रा, दर्शन और हवन कर लौटेंगे सकुशल




सक्ति, 27 जून 2025:
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सक्ती के श्रद्धालु कैलाश अग्रवाल एक बार फिर निकलने जा रहे हैं। यह उनकी चौथी यात्रा होगी, जो 29 जून 2025 से प्रारंभ हो रही है। इससे पहले वे वर्ष 2016, 2017 और 2019 में भी यह कठिन और पवित्र यात्रा पूरी कर चुके हैं। कोविड-19 के कारण 2020 से 2024 तक यात्रा स्थगित रही, लेकिन अब भोले बाबा की कृपा से पुनः यात्रा का मार्ग खुल चुका है।
यह यात्रा सक्ती से प्रारंभ होकर लखनऊ, नेपालगंज, सिमीकोट और हिलसा होते हुए चीन के पुरांग शहर पहुँचेगी। वहाँ से श्रद्धालु मानसरोवर झील पहुँचेंगे जहाँ पवित्र स्नान और हवन करेंगे। इसके पश्चात यात्रा का प्रमुख पड़ाव दारचीन होगा, जहाँ से कैलाश पर्वत के दर्शन, पूजन और परिक्रमा की जाएगी।
कैलाश अग्रवाल ने बताया कि जब तक भोले बाबा का आशीर्वाद रहेगा, उनकी यह यात्रा लगातार जारी रहेगी। यह न केवल एक धार्मिक तीर्थयात्रा है बल्कि आत्मशुद्धि, साहस और आस्था का प्रतीक भी है। क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देकर विदा करने की तैयारी की है।