छत्तीसगढ़
राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह का शोक संवेदना हेतु सक्ती आगमन
राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह का शोक संवेदना हेतु सक्ती आगमन
कांग्रेस नेता राजेश शर्मा के निवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को अर्पित की श्रद्धांजलि

सक्ती। दिनांक 21 जून 2025 — छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद एवं रायगढ़ राजघराने के कुमार श्री देवेंद्र प्रताप सिंह जी आज सक्ती प्रवास पर रहे। इस दौरान वे कांग्रेस नेता श्री राजेश शर्मा के निवास पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुईं श्रीमती आशा शर्मा (राजेश शर्मा की धर्मपत्नी) एवं अमंक जोशी की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दिवंगत आत्मा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।
