*छत्तीसगढ़ सेवा सम्मान समारोह एवं आर्टिस्ट अवॉर्ड्स” में सक्ती जिले में पदस्थ निरीक्षक वाय. एन. शर्मा होंगे सम्मानित*

सक्ती– ममता ब्यूटी एकेडमी एवं स्टार स्टूडियोज द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ सेवा सम्मान समारोह एवं आर्टिस्ट अवॉर्ड्स” का आयोजन दिनांक 11 मई 2025 को होटल ग्रैंड अर्जुन, शाहिद स्मारक के सामने, जी.ई. रोड, रायपुर (छ.ग.) में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
सक्ती जिले में पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा के पदस्थ होने के बाद से ही जिले की यातायात व्यवस्था सड़क दुर्घटनाओं में एवं दुर्घटना के बाद होने वाले चक्काजाम से निजात पाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समय समय पर यातायात नियमों के पालन करने के लिए वीडियो के माध्यम से शिविर लगवाकर कार्यक्रम करवाए जाते है जिसमें प्रमुख रूप से सक्ती जिले में पदस्थ निरीक्षक वाय.न. शर्मा का विशेष योगदान रहता है। इनके द्वारा विगत दिनों सीट बेल्ट एवं हेल्मेट को लेकर बनाई गई एड फिल्म जिसका आम नागरिकों और खासकर युवा वर्ग के लोगों में खासा प्रभाव पड़ा था और लोगों में सीट बेल्ट और हेल्मेट लगाने को लेकर जागरूकता आई थी उसी वजह से नवगठित सक्ती जिले में पदस्थ निरीक्षक वाय. एन. शर्मा, ट्रैफिक अवेयरनेस विषय पर आधारित फिल्मों के निर्देशक एवं निर्माता को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य की एकता, प्रगति और विविध क्षेत्रों में कार्य कर रहे समर्पित नागरिकों के निःस्वार्थ योगदान को पहचान और सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सामाजिक विकास, युवा सशक्तिकरण, महिला उत्थान, शिक्षा, विज्ञान, कला, साहित्य, मीडिया, रंगमंच, फिल्म, तकनीकी और सांस्कृतिक नेतृत्व में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को इस मंच से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल आयोजन ममता पटेल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

