छत्तीसगढ़

टैंकर वाले पार्षद के नाम से प्रसिद्ध  वार्ड नंबर 15 के पार्षद रिक्की सेवक  स्वयं निकले नगरवासियों की प्यास बुझाने टैंकर लेकर



सक्ती:- जैसे ही गर्मी चालू होती है नगरवासियों को पानी की तकलीफ से जूझना पड़ता है नगरवासियों की तकलीफ को देखते हुए नगर पालिका के एक पार्षद वार्ड नंबर 15 जो स्वयं टैंकर चलाकर अपने वार्डवासियों नगरवासियों के लिए पानी पहुंचाने का कार्य करते है इनके इसी कार्य से इनके वार्डवासी चुनाव के समय इनके लिए खुद अपने पैसे से बैनर पोस्टर लगवाते है और घर के बाहर लिखवा देते है कृपया अन्य प्रत्याशी पार्षद का वोट मांगने न आए हमने अपना और अपने परिवार का वोट रिक्की सेवक के नाम कर दिया है।अपने वार्ड की जनता के सुख:दुख में हमेशा खड़े रहने वाले पार्षदों की गिनती में रिक्की सेवक की गिनती पहले नंबर में होती है।रिक्की सेवक दुबारा पार्षद बनकर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की टीम में आए है । पार्षद रिक्की सेवक नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल को अपना राजनीतिक गुरु मानते है और हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते है।

Related Articles

Leave a Reply