तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 मार्च 2025 शुक्रवार को मुख्य अतिथि कवि शरण वर्मा जनपद अध्यक्ष मालखरौदा के गरिमामय उपस्थिति में किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपंचायत अध्यक्ष कृष्णा रात्रे ने की।




माँ ट्रेडर्स युवा समिति अड़भार के तत्वावधान में तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 मार्च 2025 शुक्रवार को मुख्य अतिथि कवि शरण वर्मा जनपद अध्यक्ष मालखरौदा के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपंचायत अध्यक्ष कृष्णा रात्रे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सीता रामप्रसाद श्याम,रमेश गर्ग,लकेश्वर श्याम,विकास चौबे, ब्रजत देवांगन,नवधा लाल मौरे,रमेश देवांगन, दिनेश जायसवाल, श्यामलाल यादव,देवेन्द्र पटेल, कृष्णा गबेल,महेत्तर बरेठ,रामप्रसाद श्याम,कुसुम यादव,एस एल देवांगन रहे।
मुख्य अतिथि कवि वर्मा एवं उपस्थित अतिथियों ने माँ अष्टभुजी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों को संबोधित करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने एवं जीत को शान के साथ जीतने के क्रम और खेल में निखार को निरन्तर बनाये रखने और हार को खुशी के साथ स्वीकार करते हुए अपने कमियों को सुधार कर जीतने के लिए संघर्ष और प्रयासों को जारी रखें।कार्यक्रम को कृष्णा रात्रे, ब्रजत देवांगन, नवधा लाल मौरे,लकेश्वर श्याम,विकास चौबे ने संबोधित किया।प्रतियोगिता का उदघाटन मैच सक्ती जिला व सक्ती की महिला टीम के बीच शो मैच खेला गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सोनू सिदार,ललित बरेठ,अभय सिदार,अजय सिदार, रितिक सिदार, रोशन साहू,चंद्रप्रकाश माझी,बिट्टू रात्रे,हरीश श्याम,प्रशांत श्याम,बिट्टू शुक्ला, रितेश कटकवार,अरविंद रात्रे,विक्रांत जगत,अमन बरेठ,मोनू बरेठ, विक्रांत रात्रे,पवन बरेठ,प्रताप बरेठ, प्रेम बरेठ,साहिल उरांव रेफरी गण भुवन श्रीवास, गुरुचरण निषाद,रोशन चन्द्रा,सन्नी उरांव, मिलेन्द्र पांडेय कमेंटेटर लाला कटकवार,सुनील लहरे आदि उपस्थित रहे।