छत्तीसगढ़

खरसिया अंचल वासियों के लिए खुशखबरी,
30 मार्च को महानगरों की तर्ज पर खुल रहा नया मल्टीप्लेक्स एवं कैफे


खरसिया:-  खरसिया के टी आई टी कालोनी स्थित जेके मल्टीप्लेक्स एक नए अंदाज में अजुनी कैफे के साथ 30 मार्च दिन रविवार को धमाकेदार उद्घाटन करने जा रहा है सलमान खान की मूवी सिकंदर कल रिलीज होने जा रही है जो कि नए जेके मल्टीप्लेक्स में पहली फिल्म होगी। इसके साथ ही आपको बता दे कि अजुनी कैफे यहां खुलने जा रहा है जो कि अनेकों प्रकार के व्यंजन से लेकर शेक बनाने वाले सभी शेफ बाहर से आए है जिसका लुफ्त आप हर दिन अजुनी कैफे में ले सकते है जो कि फर्स्ट फ्लोर में स्थित है बस स्टैंड के पास यह सेंट्रल बैंक के ऊपर स्थित है। आपको बता दे कि शहर के बीचों बीच यह मल्टीप्लेक्स और नए अंदाज का कैफे से क्षेत्र वासी अलग ही उत्साहित नजर आ रहे है। विन्नी सलूजा ने इसकी शुरुआत की है। एवं विन्नी सलूजा ने सबको सपरिवार पहुंचने हेतु निमंत्रित किया है। टिकिट बुकिंग आप दिए गए नंबर पर भी कर सकते है।

“”दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर में फोन करकर भी टिकट बुक करवा सकते है”

Related Articles

Leave a Reply