छत्तीसगढ़

नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने मुस्लिम भाइयों को जामा मस्जिद  सक्ती में दी रोजा इफ्तार पार्टी

सक्ति: रमजान महीना के पावन अवसर पर जामा मस्जिद में आयोजित  इफ्तार पार्टी में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर  अग्रवाल ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय समुदाय के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।आयोजित इफ्तार पार्टी में मुस्लिम जमात ने सभी अतिथियों का दिल से स्वागत किया। अतिथियों को फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया, जो एकता और भाईचारे का प्रतीक था।



कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और सदस्यों ने इस पहल को सराहा और सभी के योगदान को स्वीकार किया। माल्यार्पण से समारोह की गरिमा में और बढ़ोतरी हुई, जिससे सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम का अनुभव हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से की गई, जिसमें मेहमानों ने एक-दूसरे का स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने इफ्तार के विशेष भोजन का आनंद लिया, जिसमें विभिन्न प्रकार के पकवान शामिल थे।



नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में स्थानीय समुदाय की एकता और सद्भावना को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से हम सब मिलकर एक-दूसरे के साथ रह सकते हैं और आपसी समझ को बढ़ावा दे सकते हैं।”

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामूहिकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था, और यह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रमों की योजनाओं का संकेत दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस अवसर को खास बनाते हुए अपने विचार साझा किए और एकता पर बल दिया। साथ ही, इस प्रकार के आयोजनों को समय-समय पर बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।आयोजित इफ्तार पार्टी में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने समुदाय के सदस्यों को मतदान में भाग लेने और उन्हें समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।



उन्होंने कहा, “आपकी कृपा से हमने चुनाव में सफलता प्राप्त की है। यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि हम सभी की है। आपके समर्थन ने हमें आगे बढ़ने की शक्ति दी है।”



इस कार्यक्रम में एकता और सहयोग का माहौल था। सभी ने मिलकर विकास और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। श्याम सुंदर अग्रवाल ने भविष्य में और बेहतर काम करने का आश्वासन देते हुए सभी को आमंत्रित किया कि वे अपने सुझाव और विचार साझा करें।यह कार्यक्रम न सिर्फ जीत का जश्न था, बल्कि समुदाय को एकजुट करने और आगे की योजनाओं पर चर्चा करने का भी एक बेहतर अवसर था।



रोजा इफ्तार पार्टी में नगर पालिका  अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, दिगंबर चौबे,कमलेश अग्रवाल,कमल शर्मा,श्रीकिशन, पवन गोयल,सत्येंद्र महराज,राहुल अग्रवाल(पत्रकार),पार्षद वार्ड नंबर 15 रिक्की सेवक,दीनू शर्मा(पत्रकार),पार्षद वार्ड 17 ताहिर कवर, पार्षद वार्ड 3 लालू प्रधान, सोनू कुरैशी,महबूब भाई जान,असलम खान, शम्स तमरेज खान (पप्पू),गुलाम मनिहार,तैयब अली रिजवी,लाला खान,नवी गुरुजी, मौलाना नजीब,साजिद खान , गनी मोहम्मद , अज़लाल खान , रज्जब अली ,रज्जाक अली , दानिश अंसारी , इक्बाल खान ,कुकी ,नासिर खान , जाहिर अली , तय्यब अंसारी , पिंटू भाई ,बिलाल खान का,कासिम खान , आरिफ खान  ,काजी खान ,इदरीश भाई,मजीद खान ,काफी संखिया में मुस्लिम समाज के  लोग  उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply