छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पेंशनर फोरम जिला इकाई सक्ती के द्वारा होली मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल रहे उपस्थित।






सक्ती:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पेंशनर फोरम जिला इकाई शक्ति के द्वारा आज जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मंच संचालन कर रहे संघ के जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने बताया कि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल कोई परिचय के मोहताज नहीं है वो हमेशा लोगों के सुख दुख में खड़े रहने वाले लोगों की सेवा करने वाले है। संघ के प्रमुख संरक्षक रमेश तिवारी ने बताया कि हमारे छोटे भाई को इस पद पर और आज मुख्यअतिथि के रूप में हम इस कार्यक्रम में पाकर प्रफुल्लित महसूस कर रहे है। मुख्यअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैने अपने जीवन में बहुत सी जगह में मुख्यअतिथि बनकर गया हु लेकिन जो स्वागत सत्कार मैने आज यहां पाया है वो अपने जीवन काल में और कही नहीं पाया आज आप लोग जितने जनसमुदाय यहां उपस्थित है सब कोई मेरे पिता समान कोई मेरे बड़े भाई के समान और मेरे गुरुजनों के द्वारा जो फूलों की वर्षा करकर मुख्य द्वार से इस रूम तक मुझे लाया गया उसको मै कभी भूल नहीं पाऊंगा मैं आप सभी के लिए नगर पालिका द्वारा बुजुर्गो के लिए जो श्याम सदन बनवाया गया है उसको मै आपलोग के हाथों में सौंपना चाहता हु जिससे उसकी देख रेख भी हो सके और उस भवन का सही उपयोग भी हो सके।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मधुसूदन शर्मा,कमल वर्मा, बी. पी.शर्मा,रमेश तिवारी,भोला शंकर तिवारी,राधेलाल भारद्वाज,तुलसी राठौर, श्याम सुंदर(कोर्ट साहब) विजय बहादुर, नरेंद्र वैष्णव,लंच राम जायसवाल,बंशी देवांगन, नारायण चौहान,वीरेंद्र पटेल, हर प्रसाद साहू,रघुनाथ जायसवाल, लखन राठौर,मदन तिवारी,विनोद यादव,दुर्गा राठौर,हरी मिश्रा,गोमती यादव,राधा बाई त्रिवेणी बाई,सहित भारी संख्या में फेडरेशन के साथी सदस्य उपस्थित रहे।